Tuesday 6 February 2018

GOOD NEWS for UP

उत्तर प्रदेश: कई बड़े कांग्रेसियों का संगठन से कटेगा पत्ता, राहुल गांधी ने दिए निर्देश

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं की निष्क्रियता के कारण संगठन में बदलाव करने का प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को निर्देश दिए हैं.

राहुल गांधी ने यूपी में पार्टी संगठन में बदलाव के निर्देश दिए हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

अध्यक्ष सहित 40 लोगों की कमेटी बनेगी
वर्तमान कमेटी में 300 से अधिक नेता
काम ना करने वालों होंगे संगठन से बाहर
लखनऊ : अध्यक्षने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं की निष्क्रियता के कारण संगठन में बदलाव करने का प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश दिए हैं. राहुल गांधी के निर्देश के बाद प्रदेश संगठन में हलचल मच गई है. बड़े नेताओं को अपना पत्ता कटने का डर सताने लगा है. नेताओं ने आलाकमान के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं, ताकि उन पर गाज ना गिरे.
राहुल ने राज बब्बर को दिए निर्देश
राहुल गांधी ने कांग्रेस महासचिव और यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर को निर्देश दिया है कि तमाम बड़े नेताओं को पद से हटाकर सिर्फ उन लोगों को काम दिया जाए जो सचमुच में जमीनी स्तर पर संघर्ष कर रहे हैं. भारी-भरकम कमेटी बनाकर बड़े नेताओं का समायोजित करने की परंपरा अब यूपी से खत्म हो जाएगी. पार्टी अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि इस बार यूपी कांग्रेस संगठन में प्रदेश अध्यक्ष सहित सिर्फ 40 लोगों की ही कमेटी बनेगी. इनमें नेताओं से ज्यादा कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी.
यूपी में भारीभरकम संगठन
अभी तक उत्तर प्रदेश में संगठन को चलाने के लिए जो कमेटी काम कर रही थी उसमें प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर सहित 36 उपाध्यक्ष, 84 महासचिव, 142 सचिव, 52 संगठन मंत्री, 57 कार्यकारिणी सदस्य, 56 अस्थाई आमंत्रित सदस्य, 42 विशेष आमंत्रित सदस्य और 10 वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.
अब राहुल गांधी के निर्देश के बाद तमाम बड़े नेताओं का पत्ता संगठन से कट जाएगा क्योंकि ज्यादातर लोग निष्क्रिय हैं और इनके काम ना करने की वजह से राहुल गांधी नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निर्देश दिया है कि जो लोग दिल्ली से बैठकर यूपी की राजनीति कर रहे हैं उन तमाम लोगों को संगठन के सभी पदों से हटा दिया जाए और सिर्फ उनको जगह मिले जो अपने जिलों में रहकर काम कर रहे हैं.
नेता यूपी के और राजनीति दिल्ली की
केंद्रीय संगठन में इस समय यूपी के ऐसे नेताओं की संख्या काफी ज्यादा है जो हैं तो यूपी के, लेकिन राजनीति दिल्ली की करते हैं. प्रदेश से उनका कोई लेनादेना नहीं हैं. इन नेताओं में जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया, संजय सिंह, अनु टंडन, श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रमोद तिवारी, आदित्य जैन, राजीव शुक्ला, मीम अफजल, सलमान खुर्शीद, सिराज मेहंदी समेत तमाम लोग शामिल हैं.
संगठन में 300 से ज्यादा नेता
दरअसल, यूपी में 300 से ज्यादा लोगों की भारीभरकम संगठन कमेटी इसलिए बन रही थी क्योंकि पार्टी यूपी में 25 सालों से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है और पार्टी नेताओं को सरकार में आने का मौका नहीं मिलता है इसलिए उनको संगठन में समायोजित कर दिया जाता है. लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता यूपी में पार्टी के लिए काम नहीं कर रहे हैं जिससे राज्य में कांग्रेस की हालत बद से बदतर होती जा रही है. इसी को देखते हुए राहुल गांधी ने सख्त कदम उठाया उठाया है.